• रनवे तीन सौ मीटर की बजाय 700 मीटर किया जाए जिससे बोईंग-एयरबस भी उतर सकें
बिलासपुर। Land for airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर कलेक्टर से 4 जून को मतगणना संपन्न होने के साथ सेना से 287 एकड़ जमीन वापस लेने सीमांकन कराने की अपील की है। समिति ने कहा है कि रनवे के विस्तार के लिए जमीन का सीमांकन जरूरी है।
Land for airport; हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति समिति ने कहा कि 15 सौ मीटर का बिलासपुर एयरपोर्ट का रनवे 46 डिग्री तापमान में एटीआर जैसे छोटे विमान के लिए भी पर्याप्त नहीं है और यही कारण है कि बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट में आये दिन विमान से यात्री उतारने की घटना होती है या विमान को शाम 6 बजे तक रोका जाता है, जिससे तापमान कम हो और विमान फुल लोड में उड़ान भर सके।
Land for airport: समिति ने अलाइंस एयर की इस मांग से कसहमति जताई है कि रनवे का तीन सौ मीटर विस्तार किया जाना चाहिए। समिति का कहना है कि एयरपोर्ट पर बोईंग और एयरबस जैसे 180 सीटर विमान उतरने के लिए कम से कम 2200 मीटर का रनवे होना चाहिए। इसलिए समिति की मांग है कि रनवे का विस्तार कम से कम 700 मीटर और लम्बाई 2200 मीटर तक बढ़ाई जाए। बार-बार और टुकड़ो में काम होने से एयरपोर्ट के विकास में अनावश्यक विलम्ब होगा।
Land for airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद रायपुर में घड़ी चौक से सीएम हाउस तक प्रस्तावित हवाई सुविधा मार्च करने का संकल्प दोहराया है। इसके लिए विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों और नागरिकों से रायपुर चलने के लिए संपर्क किया जा रहा है। समिति “हवाई सुविधा मार्च “की तिथि शीघ्र घोषित करेगी।
Land for airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा, जिसमें अरुण सिंगरौल., समीर अहमद, अशोक भंडारी, चित्रकांत श्रीवास, विजय वर्मा, बद्री यादव, केशव गोरख, शाहबाज़, दीपक कश्यप, रशीद बक्श मनोहर खटवानी, मोहन जायसवाल, टिकेश प्रताप सिंह, शैलेन्द्र यादव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, अभय नारायण, अक़ील अली, मोहसिन अली, संतोष पीपलवा, आशुतोष शर्मा, शैलेश शर्मा, प्रेम दास मानिकपुरी, राकेश दुबे और सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

