नई दिल्ली।Loksabha elections:  लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम है। इससे पहले पार्टी की ओर से 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हुई थी। कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के नामों का ऐलान हुआ है। छत्तीसगढ़  की बची हुई 5 सीटों के उम्मीदवारों के नाम इस दूसरी सूची में नहीं है।

Loksabha elections: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया गया है.वहीं असम के जोरहाज से गौरव गोगोई को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, राजस्थान के जालौर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट दिया है। चुरू से भाजपा से आए राहुल कांस्वा को उम्मीदवार बनाया गया है। दमन और दीव से केतन डाहयाभाई पटेल, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा का उम्मीदवार बनाया गया है।

Loksabha elections: इसी तर्ज पर बीकानेर से गोविन्दराम मेघवाल, झूंझूनू से ब्रजेंद्र ओला, जोधपुर से कारण सिंह उचियारडा, जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, अलवर से ललित यादव, टोंक-सवाईधोपुर से हरीश चन्द्र मीणा, भरतपुर से संजना जाटव, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना, उदयपुर से ताराचंद मीणा के नामों की घोषणा की गई। इस सूची में 10 सामान्य श्रेणी, 13 ओबीसी और 10 एससी, 9 एसटी, 1 मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है।गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है।

देखें सूची –

Previous articleप्रभारी मंत्री रामविचार नेताम का प्रथम कोरिया आगमन पर आत्मीय स्वागत
Next articleIAS officers new posting: आईएएस अधिकारियों की नई  पदस्थापना, तोपनो सक्ती के नए कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here