रायपुर। Monsoon break in Chhattisgarh: दक्षिण पश्चिम मानसून शनिवार को समय से पहले छत्तीसगढ़ पहुंच गया । मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग के सुकमा से मानसून प्रवेश कर चुका है। अगले 5 दिनों तक पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
Monsoon break in Chhattisgarh: मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आज शाम बिलासपुर में भी मानसून पूर्व की पहली बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। खासकर बीजापुर में 50 मिलीमीटर, कोंडागांव में 17.4 और नारायणपुर में 16.4 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा बलौदाबाजार, दरभा और गुरुर में 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।