सूरजपुर। Municipal elections:  11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव का रोमांच चरम पर है। चुनावी शोरगुल थमने के बाद प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। अध्यक्ष पद पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि 18 वार्डों में प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त कड़ी टक्कर है।


Municipal elections: आज की रात प्रत्याशियों के लिए काटना मुश्किल साबित हो रहा है। यह रात तय करेगी कि अगले दिन का सूरज किसकी जीत का संदेश लेकर आएगा। नगर पालिका के इस चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारों समेत 18 वार्डों में कुल 58 प्रत्याशियों के भाग्य कल ईवीएम में बंद हो जाएगा।
दिनभर प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क साधने और अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे रहे। व्यक्तिगत संवाद और रणनीतिक बैठकों के सहारे हर प्रत्याशी समर्थन जुटाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

Municipal elections: मतदाताओं की खामोशी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है। कुछ वार्डों में परिणाम अप्रत्याशित होने की संभावना है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ प्रत्याशियों की छवि नतीजों को प्रभावित करेगी। अब सबकी निगाहें 15 फरवरी को आने वाले नतीजों पर हैं, जब पता चलेगा कि सूरजपुर की सियासी बाजी किसके नाम होगी।

Previous articleDharm sansad: राहुल गांधी को धर्म संसद की चेतावनी, मनुस्मृति वाले बयान के लिए माफी मांगे नहीं तो हिंदू धर्म से करेंगे बाहर
Next articleIndian Politics: कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया पार्टी की बर्बादी का कारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here