सूरजपुर। Municipal elections:  जिले में 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में आज नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आम जनता में विश्वास जगाने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया।

Municipal elections:  जिला मुख्यालय में सीएसपी एस.एस. पैंकरा के नेतृत्व में थाना सूरजपुर से शुरू हुए इस फ्लैग मार्च में एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अनूप एक्का, थाना प्रभारी विमलेश दुबे, विश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा और पुलिस लाइन बल शामिल रहे। पुलिस बल ने शहर के नेहरू पार्क रोड, भैयाथान रोड, मनेन्द्रगढ़ रोड सहित सभी वार्डों में पैदल पेट्रोलिंग कर आमजन को निडर होकर मतदान करने का संदेश दिया।

प्रतापपुर और भटगांव में भी फ्लैग मार्च


Municipal elections: एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके और एसडीएम ललिता भगत के नेतृत्व में प्रतापपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे समेत पुलिस बल ने प्रमुख चौकों और वार्डों का भ्रमण किया। इसी प्रकार डीएसपी रितेश चौधरी के नेतृत्व में भटगांव और जरही क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च हुआ, जिसमें थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी समेत पुलिस अधिकारी शामिल रहे।


अराजक तत्वों को चेतावनी


Municipal elections:  पुलिस की इस सख्त उपस्थिति ने मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने का संदेश दिया और अराजक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश दिया कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन की व्यापक रणनीति से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous articlePrincipal suspended: शिक्षिका के लैंगिक उत्पीड़न के लिए प्राचार्य निलंबित,  विशाखा समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई
Next articleNaxal encounter: छत्तीसगढ़ में 31 नक्सलियों के मार गिराने पर शाह बोले – नक्सल मुक्त भारत बनाने अहम कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here