बिलासपुर। National Painting Competition: अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) छत्तीसगढ़ के इस चित्र को राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वन विभाग की इस अधिकारिक चित्र प्रविष्टि ने ‘ वाइल्ड लाइफ वीक’ पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता में यह पुरस्कार जीता है।
National Painting Competition: यह चित्र वन्यजीव और मानव में सह अस्तिव को रेखांकित करता है। इस पेंटिंग को कोटा ब्लॉक के शिवतराई गांव की छात्रा कुमारी रागिनी ध्रुव ने बनाया है। कोटा के आरओ अजय शर्मा ने चित्र को समय पर तैयार करने समन्वय और सहयोग दिया। एटीआर के वनकर्मी मनमोहन सिंह राज और दिलीप को भी सम्मानित किया गया है। वनमण्डल अधिकारी बिलासपुर ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।