बिलासपुर fourthline )। राष्ट्रीय व्यापार और उद्योग मेला की व्यापक तैयारी चल रही है । 300 स्टाल बुक हो चुके हैं। इस बार नई आयोजन समिति ने बीड़ा उठाया है। व्यापारी जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों और सामाजिक सरोकार के संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

आयोजन समिति के संयोजक कमल छाबड़ा, गणेश अग्रवाल और चंद्र प्रकाश वर्मा ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 2 वर्ष से कोरोना के कारण मेले का आयोजन नहीं हो रहा था। इस बार नई आयोजन समिति गठित की गई है , जो मेले का संचालन करेगी ।उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेला में भारी भीड़ आती है जो इस बात का द्योतक है कि लोगों को मेले का इंतजार रहता है । कमल छाबड़ा ने बताया कि बहुत ही वस्तुएं लोगों तक नहीं पहुंचतीं, जिनके लिए मेला माध्यम बनता है। इस बार व्यवसाय के साथ समाज सुधार एवं समाज जागृति के लिए भी इंस्टॉल आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें ब्रम्हाकुमारी की मदद से नशा मुक्ति का स्टॉल लगाया जा रहा है। जल संरक्षण का संदेश देता एक पृथक स्टॉल होगा । इसके अलावा रंगोली मेहंदी प्रतियोगिताएं होंगी। मेला कमेटी को सभी व्यापारी संघों का सहयोग मिल रहा है।

त्रिवेणी भवन व्यापार विहार परिसर में इस मेले में स्कूल, बिल्डर्स , ऑटोमोबाइल, उद्योग जगत, फर्नीचर इलेक्ट्रिकल सहित खानपान के विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा, जिसमें शहर के प्रमुख चिकित्सक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित सभी जनप्रतिनिधि सांसद मेले में विशिष्ट आमंत्रित अतिथि होंगे।

Previous articleभारत – न्यूजीलैंड के बीच रायपुर वनडे के टिकट 300 से 10 हजार तक, मैच 21 जनवरी को, आनलाइन टिकट 11 जनवरी से
Next articleभूपेश सरकार की नीतियों व कार्यों से प्रभावित होकर 200 महिलाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here