रायपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी टीम की छापेमारी बुधवार को भी जारी रही। आज ईडी आईएएस अनिल टूटेजा, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, होटल कारोबारी अनवर ढेबर और पप्पू बंसल के ठिकानों पर रेड की है।

ईडी टीम की के साथ सीआरपीएफ ने इन लोगों की आवास एवं कार्यालय की घेरा बंदी की है।हालांकि अभी तक इस बात की अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है कि छापेमारी किस सिलसिले में की गई है।


बता दें कि इससे पहले कल मंगलवार 28 मार्च को ईडी टीम ने बड़े उद्योग समूह के ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ समेत कई शहरों में जांच जारी है।

ईडी ने कमल सारडा,के ठिकानों पर छापा मारा। इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ में भी छापे की खबर है। इधर लोहा नगरी भिलाई में सेक्टर.9 में स्थित प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के निवास स्थान में टीम दबिश दी है।

खबर के मुताबिक रायगढ़ जिले में ईडी के अधिकारियों के द्वारा उद्योग पति योगेश सिंघल और जमीन कारोबारी आलोक रतेरिया के यहां भी कार्रवाई चल रही है।

Previous articleकेवि बिलासपुर के परिणाम घोषित, पुरानी किताबें उपहार में देने बच्चों को किया गया प्रेरित
Next articleबाराती बस और ट्रक में भिड़ंत, एक की मौत, 80 से अधिक घायल , कई की हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here