रायगढ़ । एनटीपीसी लिमिटेड के सीएमडी गुरदीप सिंह एवं चन्दन कुमार मण्डल, निदेशक (वाणिज्यिक) एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा तलाईपल्ली कोयला खदान से लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन को एमजीआर ट्रैक के माध्यम से कोयला ढुलाई के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस सेवा के प्रारम्भ होने से लारा स्टेशन को पर्यावरण-हितैषी विद्युत उत्पादन के लिए आवश्यक कोयला आसानी से मिलेगा। इससे लारा परियोजना की 7 से 8 मिलियन मैट्रिक टन वार्षिक कोयला आवश्यकता की पूर्ति होगी । प्रारम्भ में रोजाना 2 रैक कोयला की आपूर्ति होगी, जैसे ही कोयले के उत्पादन में वृद्धि होने लगेगी धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ते हुए 5 से 6 रैक तक जाएगी । यहाँ यह बताना उचित होगा कि एनटीपीसी-लारा स्टेशन की वर्तमान स्थापित क्षमता 1600 मेगावाट है। इसमें से छत्तीसगढ़ राज्य को 50 प्रतिशत बिजली यानि कि 800 मेगावाट की आपूर्ति की जा रही है ।

कोयला ढुलाई के शुभारंभ के अवसर पर अश्विनी कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-II एवं प्रचालन सेवाएँ), पार्थ मजूमदार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन), दिवाकर कौशिक, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी लारा) एस के राय, परियोजना प्रमुख (तलाईपली), नीरज जलोटा, परियोजना प्रमुख (दुलंगा) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित थे।

लारा स्टेशन के इस ऐतिहासिक क्षण पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए दिवाकर कौशिक, परियोजना प्रमुख लारा ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कडी मेहनत एवं लगन से भविष्य में लारा परियोजना को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपील की। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजीव रंजन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना उन्निमाण), विजेंदर सिंह, सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ़), विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ कर्मचारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Previous articleसड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ मंजूर, जिपं सभापति गौरहा ने सीएम, सिंहदेव, ताम्रध्वज का जताया आभार
Next articleखूंटाघाट जलाशय सूख सकता है इसलिए अरिहंत नदी का पानी लाना जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here