रायपुर। CG News: वेतन विसंगति दूर करने और पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आज एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। राज्य के कर्मचारी, अधिकारी अपने 4 सूत्रीय मांग को लेकर आज हड़ताल करेंगे।
CG News: फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि राज्य के 5 लाख कर्मचारी लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण,साथ ही सहायक शिक्षक एवं समस्त एलबी संवर्ग की पूर्ण सेवा की गणना, वेतन विसंगति एवं समस्त लाभ,शिक्षा विभाग संवर्ग,स्वास्थ्य विभाग संवर्ग,महिला बाल विकास, वन विभाग, पशुपालन सहित अन्य कर्मचारी विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट तत्काल सरकार को सौंपी जाए।
CG News: अन्य मांगों में प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान लंबित 5% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिया जाना शामिल है। साथ ही कांग्रेस जनघोषणा अनुरूप राज्य कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान एवं पुराना बस स्टैंड पंडरी को धरना स्थल घोषित किए जाने की मांग की गई है।
Home Uncategorized कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन एकदिवसीय हड़ताल पर, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की...