रायपुर। Paddy Purchase: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच राज्य के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने एक पत्र लिखकर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। इस पत्र में उन्होंने राइस मिलर्स और राज्य शासन के बीच जारी तनाव की चर्चा की है।
Paddy Purchase: कंवर ने आरोप लगाया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार किसानों से धान खरीदने की इच्छुक नहीं है। उन्होंने अमित शाह से आग्रह किया है कि राइस मिलर्स के बकाया भुगतान के मुद्दे को सुलझाने और प्रशासन व मिलर्स के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करें।