रामानुजगंज । अपने परिचित युवक के साथ निकली एक पहाड़ी कोरवा युवती को डरा- धमकाकर दुष्कर्म के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक के पुलिस हिरासत से फरार हो हिरासत से एक आरोपी के फरार हो जाने पर एसपी ने एक सहायक उपनिरीक्षक एवं तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
रामानुजगंज पहाड़ी मंदिर क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा नाबालिग लड़की एवं उसके एक अन्य परिचित युवक से 20 हजार रुपय डरा धमकाकर वसूलने एवं सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 341 ,376(D) 384, पॉक्सो एक्ट 6 के तहत मामला पंजीबद्ध कर तत्काल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था । दो युवक अभी भी फरार बताए जा रहे हैं । इस बीच एक आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। एसपी ने एक एएसआई और तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पहाड़ी कोरवा नाबालिग लड़की अपने एक अन्य परिचित युवक के साथ पहाड़ी मंदिर आई थी । इसी दौरान पहले से वहां दो-तीन युवकों ने दोनों को रोककर धमका लगे । गलत काम यहां करने आए हो कह कर पुलिस को सूचित करने की धमकी भी देने लगे । इस बीच युवकों के द्वारा फोन भी किया गया , जिससे दोनों डर सहम गए। जिसके बाद युवकों ने दोनों से 20 हजार रुपए वस भी लिए । दोनों को छोड़ने के बहाने वे मितगई रोड में वन वाटिका तक ले गए और वहां दो युवकों ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया ।
शनिवार को नाबालिग पहाड़ी कोरवा लड़की रामानुजगंज थाने पहुंची जिसके रिपोर्ट पर अमित केरकेट्टा,गुलाबचंद पूरी, मजबुल्ला अंसारी शंकर सोनी सहित दो अन्य आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने कहा कि मामले में तीन की गिरफ्तारी की गई है वहीं दो अन्य फरार है। इसी बीच हिरासत से एक आरोपी के फरार होने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक एएसआई एवं तीन आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
इस वारदात का मास्टरमाइंड शंकर सोनी युवक फरार है ।इस युवक के विरुद्ध पूर्व में भी मामला पंजीबद्ध है और वह जेल जा चुका है । वह अपने नशेड़ी साथियों के साथ भयादोहन करता रहा है। नगर वासियों ने घटना की निंदा की है एवं अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग की है।