Pahalgam terror attack : नई दिल्ली। देशभर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। इस बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ हैं और उनकी इस मांग का पूर्ण समर्थन करते हैं।

राहुल गांधी की प्रधानमंत्री से मांग

Pahalgam terror attack:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के दुख और उनकी शहीद का दर्जा देने की मांग के साथ हूं। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिवारों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान करें।

शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात

Pahalgam terror attack:  इससे पहले, बुधवार को राहुल गांधी ने कानपुर में हमले के एक पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि परिवार ने उनसे अपने बेटे को शहीद का दर्जा देने की मांग की। पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “कानपुर में मैंने एक पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मुझसे कहा कि प्रधानमंत्री तक उनका संदेश पहुंचाएं कि उनके बच्चे शहीद हुए हैं और उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।”

विपक्ष की संसद सत्र बुलाने की मांग

Pahalgam terror attack:  राहुल गांधी ने आगे कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीड़ित परिवारों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और उन्हें उचित न्याय मिलना चाहिए।

क्या हुआ था पहलगाम में

Pahalgam terror attack: पहलगाम से करीब छह किलोमीटर दूर बैसरन, जो चीड़ के घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक खूबसूरत घास का मैदान है, पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हथियारबंद आतंकवादी अचानक इस क्षेत्र में घुस आए और भोजनालयों के आसपास, खच्चर की सवारी और पिकनिक का आनंद ले रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी पर्यटक और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं।

Previous articleChhattisgarh high court:  प्राचार्य पद पर पदोन्नति आदेश के 24 घंटे के भीतर हाईकोर्ट का स्टे
Next articleFire incident: भिलाई-3 के ट्रांसफार्मर डिपो में लगी भीषण आग, लाखों के ट्रांसफार्मर जलकर खाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here