fourthline sports

Paris olympics: पेरिस ओलिंपिक 2024 में रविवार को भारत ने पुरुष हॉकी के पहले क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह लगातार दूसरी बार है जब भारत ने ओलंपिक में सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 

Paris olympics: पूरे समय तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला। अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और भारत ने शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल की।पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन 17वें मिनट में भारत को बड़ा झटका लगा जब अमित रोहितदास को रेड कार्ड दिखाया गया। इससे भारत को बाकी मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 22वें मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला। यह हरमनप्रीत का पेरिस ओलंपिक में सातवां गोल था। हालांकि, ब्रिटेन ने तुरंत ही बराबरी हासिल कर ली। ली मॉर्टन ने 27वें मिनट में गोल किया और दूसरा क्वार्टर समाप्त होने तक स्कोर 1-1 रहा।

निर्णायक पेनल्टी शूटआउट

Paris olympics: तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने बहुत प्रयास किए लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। फुलटाइम के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां भारत ने 4-2 से जीत दर्ज की। पीआर श्रीजेश ने एक बार फिर दीवार बनकर खड़े रहे और ब्रिटेन के कई शॉट्स को रोका। इस जीत के साथ भारत ने ओलंपिक में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में एंट्री की है, जो भारतीय हॉकी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 

Previous articleHareli Tihar: सीएम  साय ने हरेली तिहार के मौके पर की पूजा-अर्चना, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी हुए शामिल
Next articleCC road restoration: पार्षद रविन्द्र सिंह के वार्ड में सीसी रोड मरम्मत का कार्य शुरू 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here