कोरबा। plane accident averted: पायलट की सूझबूझ से गुरूवार को यहां एक बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही स्टेट प्लेन ने रनवे को टच किया प्लेन बाउंस हो गया और पायलेट ने प्लेन को फिर से टेक ऑफ किया। प्लेन को दूसरी बार रनवे में उतारने का प्रयास किया, झटका लगा लेकिन पायलेट की सूझबूझ से प्लेन की रफ लैंडिग कराई गई। देखभाल के अभाव में रनवे क्षतिग्रस्त हो गया, इसके बावजूद भी प्लेन को लैंड करने की अनुमति दे दी गई।

पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंसीलाल महतो की धर्मपत्नी के दशगात्र में शामिल होने स्टेट प्लेन से छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और प्रदेश के अन्य पदाधिकारी कोरबा के लिए  उड़े थे, जहां हादसा होते बचा। प्लेन से उतरने केे बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद ही रनवे का जायजा लिया और रखरखाव में लापरवाही पर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई। मामले में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने विद्युत कंपनी और बालको को शोकॉज नोटिस थमाया है। वहीं, एसडीएम और सीएसपी के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया है। जांच के बाद टीम कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

Previous articleTahsildar suspended: तहसीलदार ने मंत्री पर पैसे लेकर ट्रांसफर करने का मीडिया में दिया बयान, निलंबित
Next articleCM warned: सरकारी काम में भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं- विष्णुदेव साय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here