रायपुर। PM Housing Plus Scheme: सरकार आवास प्लस योजना लाने वाली है, जिसमें 15 हजार रुपए मासिक वेतन पाने वालों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इतना ही नहीं, इस योजना के तहत जिसके पास बाइक है, 2.5 एकड़ सिंचित जमीन और 5 एकड़ असिंचित जमीन है, उन्हें भी अब प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा।


PM Housing Plus Scheme:  दंतेवाड़ा जिले के लिए 160 करोड़ 53 लाख रुपए की विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आवास प्लस योजना 2024 को लेकर यह  ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इसका सर्वे काम चालू हो गया है। इस देश में कोई भी बिना घर के नहीं रहेगा, सबका पक्का घर होगा।


PM Housing Plus Scheme:  उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना सर्वे खुद कर सकेंगे। भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने एक ऐप तैयार किया है। उस ऐप में आधार कार्ड के माध्यम से लॉगिन कर फार्म भर सकते हैं. इससे पात्र आवेदनकर्ता अपना सर्वे रिपोर्ट देख सकेंगे। इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि आज दंतेवाड़ा जिले के लिए बड़ा सौभाग्य का दिन है, कि आज 160 करोड़ 53 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन वन मंत्री केदार कश्यप, कई जनप्रतिधि, अधिकारियों और संगठन के लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है। निश्चित रूप से इससे जिले को लाभ मिलेगा।

Previous articleHealth services: जिला अस्पताल में लोगों को मिल रहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, विश्वास बढ़ा
Next articleAssistance to journalist’s family:  पत्रकार मुकेश के परिवार  को 10 लाख की सहायता, नाम से बनेगा पत्रकार भवन, सीएम की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here