बिलासपुर। PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिलासपुर दौरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और एसपी रजनेश सिंह ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है। जिले में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं रहेगा, ताकि तैयारियों में कोई कमी न रह जाए। पीएम मोदी 30 मार्च को बिलासपुर के बिल्हा के मोहभट्ठा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

