रायपुर। Police gamble: माना थाने के पुलिसकर्मियों ने एक जुआरी से जब्त करीब 12 लाख रुपये आपस में बांट दिए। इसकी मिलने पर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने थाने के टीआई यमन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया है, वहीं मामले में संलिप्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Police gamble: जुआरियों से जब्त की गई राशि को पंचनामे के साथ थाने में जमा कराना होता है, लेकिन हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला ने इस रकम को थाने में जमा न कर, खुद रख लिया। जैसे ही यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह तक पहुंची, उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी जवानों को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही टीआई यमन देवांगन को लाइन हाजिर कर दिया।

Police gamble: 3 अगस्त की रात माना थाना पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित दीया कैफे के पीछे एक फार्महाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा था। इसी दौरान एक जुआरी, जिसने बड़ी रकम जीती थी और 12 लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था। पुलिस टीम को इसकी जानकारी मिलते ही तीन पुलिसकर्मियों ने रास्ते में उसे रोककर तलाशी ली और उसके पास से 12 लाख रुपये जब्त कर लिए। लेकिन इन रुपयों को थाने में जमा करने की बजाय आपस में बांट लिया।

Previous articleBrass elephant stolen from Kothighar : पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के कोठीघर से 15 किलो वजनी पीतल का हाथी चोरी
Next articleNTPC Sipat: NTPC सीपत प्लांट में हादसा, 1 मजदूर की मौत, 4 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here