श्रममंत्री लखनलाल देवांगन ने किया ऐलान 

रायपुर। Prizes to topper students: पिछले दिनों प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की प्रावीण्य सूची में 10 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं ,जिनके पालक श्रमिक हैं। इन छात्र-छात्राओं का प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मान किया जाएगा। प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने ऐसे सभी टॉपर्स से फोन पर बात की, उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि उनके विभाग द्वारा सभी 10 टॉपर्स को प्रोत्साहन स्वरुप दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा। यह चेक उन्हें आचार संहिता के हटते ही दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस राशि में एक लाख रुपये उनके आगे कि पढ़ाई के लिए होगा जबकि शेष एक लाख दोपहिया वाहन के लिए दिया जाएगा। 

Prizes to topper students:  इस सत्र में परिणामों में काफी सुधार देखा गया और छात्रों को पछाड़ते हुए छात्राओं में टॉपर्स लिस्ट में बाजी मार ली। 10वीं कक्षा के परिणाम में जहां जशपुर की रहने वाली सिमरन शबा ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश भर में टॉप किया था, तो वही 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही दोनों ही सूचियों में ज्यादातर छात्राओं के नाम थे।

Previous articleGang of smugglers arrested: बिलासपुर पुलिस के हाथ आया मवेशी और गांजा तस्करों का 10 सदस्यीय अंतरराज्यीय हथियारबंद गिरोह
Next articleSwati maliwal: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का आरोप , सीएम केजरीवाल के निज सहायक ने की मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here