बिलासपुर । धान खरीदी के पहले दिन जिले में 17 किसानों ने साढ़े 4 सौ क्विंटल धान की बिक्री की। वहीं डेढ़ लाख रुपये लिंकिंग से जिला सहकारी बैंक द्वारा कर्ज वसूल की गई। हालांकि आज कई उपार्जन केंद्रों में बोहनी भी नहीं हो पाई ।अभी अधिकांश किसानों का धान पककर तैयार नहीं हुआ है 15 नवंबर के बाद उपार्जन केंद्रों में धान की बंपर आवक की संभावना है l किसानों को अब टोकन से संबंधित कोई परेशानी नहीं हो रही है l वही कुछ दिनों में धान की बंपर आवक को ध्यान में रखते हुए जिला सहकारी बैंक द्वारा सभी प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए l

Previous articleबिलासपुर के कृषि वैज्ञानिकों का कमाल, विकसित की हल्के गेहूं की नई किस्म, रोटियां अधिक बनेंगी
Next articleएनटीपीसी सीपत में हादसा , स्टोरेज टैंक फटने से तकनीशियन की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here