अम्बिकापुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को सरगुजा आरहैं। वह लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कतकालो चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। वह जशपुर में सभा लेने के बाद कतकालो पहुंचेंगे।।
राहुल गांधी विशेष विमान से दरिमा एयरपोर्ट आएंगे। यहां से उप मुख्यमंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव को साथ लेकर जशपुर रवाना होंगे। जशपुर से लौट कर लुंड्रा विधानसभा के ग्राम कतकालो में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। कतकालो में राहुल गांधी की सभा राहुल गांधी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कतकालो के मिनी स्टेडियम में सम्भाग भर के कांग्रेसियों की भीड़ जुटाने की कोशिश की गई है । एआईसीसी सचिव चंदन यादव,औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शफ़ी अहमद,जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव,कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने तैयारियों का जायजा लिया। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी राहुल गांधी लुण्ड्रा सरगुजा आए थे ।

