कोरबा। Sex racket caught: पुलिस ने स्पा सेंटर और होटल की आड़ में चल रहा एक बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा है। पुलिस को इन जगहों पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं। लड़कियां सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं रायपुर की बताई गई हैं।
Sex racket caught: कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र के राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर में अनैतिक एवं अवैध गतिविधियों की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सीएसपी भूषण एक्का के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं सीएसईबी चौकी के पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उक्त टीम ने राज होटल में छापा मारा। यहां चार महिला और चार पुरुष अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति पाए गए।
Sex racket caught: सनराइज स्पा सेंटर में एक महिला और एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। दो अन्य महिला भी संदिग्ध अवस्था में मिले जो पूछताछ में संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। पूछताछ में पता चला कि लड़कियां सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं रायपुर की है। कोरबा में देह व्यापार में लिप्त थी। सभी लोगों को गिरफ्तार का कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

