जशपुर। Shot in attempted robbery: जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला में लूट के प्रयास में लुटेरों ने एक वृद्ध महिला को गोली मार दी। घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। लुटेरों के हमले में कियोस्क संचारक उसका पोतत घायल हैं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Shot in attempted robbery: बटईकेला में संजू गुप्ता कियोस्क सेंटर का संचालन करते हैं। यहां दो बदमाश बाइक में सवार होकर आए और रिवॉल्वर अड़ाकर संजू से पैसे की मांग करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने पिस्तौल की बट से संजू पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। वहीं बीच-बचाव में लगी संजू की दादी को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
दादी लुटेरों को देख दौड़ पड़ी
Shot in attempted robbery: बताया जा रहा है कि जिस वक्त लुटेरे सेंटर में पहुंचे संजू की दादी उर्मिला गुप्ता बाजू की दुकान में मौजूद थी। शोरगुल सुनाई देने पर वो दौड़कर कियोस्क सेंटर पहुंची, जहां उनका पोता लुटेरों से जूझ रहा था। इस दौरान लुटेरों ने जो पिस्तौल तानी थी, उसे दादी ने पकड़ लिया और विरोध जताने लगी। तब हड़बड़ाए लुटेरों ने सीधे पिस्तौल चला दिया और भाग खड़े हुए। लोगों के मुताबिक गोली लगने से उर्मिला गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
लुटेरे बाइक छोड़कर भागे
Shot in attempted robbery: इस वारदात के बाद जब लुटेरे भागने लगे तब उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई। जिसके बाद वे बाइक को यूं ही पैदल लुढ़काकर भागने लगे। इस दौरान रास्ते में उनके हावभाव को देखते हुए गांव की एक महिला ने उन्हें टोका और रोकने का प्रयास किया। तब युवकों ने इस महिला पर पिस्तौल तान दिया, मगर सौभाग्य ये रहा कि पिस्तौल में गोली नहीं थी। इसके बाद हड़बड़ाए युवकों ने बाइक को वहीं छोड़ा और सामने जंगल की ओर भाग खड़े हुए।
एसपी शशिमोहन पहुंचे मौके पर
Shot in attempted robbery: इस घटना के बाद घायल संजू को कांसाबेल अस्पताल ले जाया गया है। एसपी शशिमोहन स्वयं मामले की जांच में लग गए हैं। पुलिस सर्चिंग में लगी हुई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस नाकेबंदी कर लगातार खोजबीन में जुटी हुई है। एडिशनल एसपी निमिषा पांडेय, विजय सिंह राजपूत मौके पर तफ्तीश में लगे हुए हैं।

