सूरजपुर।Special day with special kids: साधु राम विद्या मंदिर के सेवा क्लब के सदस्यों ने एक विशेष दिन ज्ञानोदय श्रवण बाधित विशेष विद्यालय विश्रामपुर के बच्चों के साथ व्यतीत किया। कार्यक्रम की शुरूआत भजन के साथ हुई। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ घुलने-मिलने की कोशिश की और उनकी सांकेतिक भाषाओं में गानों का अनुवाद कर प्रस्तुति दी। 

Special day with special kids: कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ बातचीत करके उन्हें खुशियों देने की कोशिश की गई। विद्यालय में गीत -संगीत खेल और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सेवा क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ समय बिताया और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य श्रवण बाधित विशेष बच्चों के जीवन को समझते हुए उनके मन में खुशियां लाना था और साथ ही उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल करना था। सेवा क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ बिताए गए इस समय को बहुत खास और यादगार बताया। 

Special day with special kids: ज्ञानोदय विशेष विद्यालय के प्राचार्य अनावर खान के मार्गदर्शन में विद्यालय का संचालन हो रहा है। विद्यालय के शिक्षकों का क्लब के सदस्यों अच्छा सहयोग मिला। क्लब के अध्यक्ष ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम इन बच्चों के साथ समय बिता सके और उन्हें खुशी दे सके। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें यह महसूस होता है कि वे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।”कार्यक्रम के अंत में, बच्चों ने सेवा क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने सांकेतिक भाषा में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस विशेष अवसर पर साधु राम विद्या मंदिर के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय, उप प्राचार्य डी डी तिवारी क्लब के सदस्य इब्तिशाम, सुषमा तिवारी, के सी पूरी, संजय सिदार, सीमा भारती ने  बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Previous articleConvocation of AU: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह आज,  राज्यपाल, मुख्यमंत्री आएंगे 
Next articleHumanity is ashamed: मंदबुद्धि युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दूर के रिश्तेदारों ने ही दिया घटना को अंजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here