fourtline sports । Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह फैसला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ चार विकेट से मिली हार के बाद आया। स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी, लेकिन सेमीफाइनल में हार के साथ ही टीम बाहर हो गई। इसके बाद स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया। उनका आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ ही रहा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।
Steve Smith: स्मिथ का वनडे करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 170 मैचों में 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 रन रहा। भारत के खिलाफ स्मिथ ने 30 वनडे में 1383 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। संन्यास की घोषणा के बाद स्मिथ ने कहा, “यह एक शानदार सफर रहा। मैंने हर पल को जिया और कई यादगार लम्हे संजोए। दो वनडे विश्व कप जीतना मेरे करियर का सबसे सुनहरा पल रहा। अब युवा खिलाड़ियों के लिए 2027 विश्व कप की राह खुली है।
Steve Smith: चैंपियंस ट्रॉफी में स्मिथ का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। तीन पारियों में उन्होंने 97 रन बनाए, जिसमें सेमीफाइनल में 73 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ थी। हालांकि, मोहम्मद शमी की फुल टॉस गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। मैच के बाद स्मिथ और विराट कोहली के बीच गले मिलने का पल चर्चा में रहा। दोनों को मौजूदा दौर के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।
Steve Smith: स्मिथ टेस्ट और टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, “टेस्ट क्रिकेट मेरी प्राथमिकता है। मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वेस्टइंडीज व इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उत्साहित हूं।” स्मिथ का वनडे डेब्यू 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था और वह 2015 व 2023 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे। उनके संन्यास से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया।

