कोरबा। Swine flu threat increases: प्रदेश में स्वाइन फ्लू के संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। फ्लू की वजह से छत्तीसगढ़ में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस  बीच कोरबा जिले में भी स्वाइन फ्लू  के पांच  5 मरीजों की  पुष्टि की गई है। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Swine flu threat increases: स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कोरबा जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। 20 बिस्तर वाले अलग से वार्ड तैयार किया गया है। इसके अलावा अलग से टीम भी बनाई गई है, जो लगातार ऐसे मरीजों की निगरानी करेगी। CMHO डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य अमला ने लोगों को सचेत रहने को कहा है।

Swine flu threat increases: साथ ही कहा गया है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण सामने आते हैं, तो तत्काल उसकी जांच कराएं। जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से मौत का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि बीपी, शुगर, कैंसर पीड़ित और बुजुर्ग स्वाइन फ्लू के चपेट में आ सकते हैं। स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर तत्काल टेस्ट कराएं। सर्दी-बुखार और खांसी लंबे समय से है, तो अस्पताल जाकर डॉक्टर को जरूर दिखाएं। घर पर रहकर इलाज न कराएं। नहीं तो हालत गंभीर भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू, डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। नगर निगम के साथ मिलकर बैठक की गई है। मुड़ापार, संजय नगर, बुधवारी, कांशी नगर के अलावा आसपास की बस्तियों में बीमारियों से बचने जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Previous articleMurder for 50 thousand rupees and the jewellery worn: व्यवसायी पुत्र की हत्या के आरोपी से तीन देशी पिस्टल और 32 कारतूस मिले 
Next articleBalodabazar violence: बलौदाबाजार मामले में भिलाई से 5 और गिरफ्तार, इसी हफ्ते  विधायक की हुई थी गिरफ्तारी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here