fourthline desk इस साल साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लग रहा है। इस बार कई संयोग में साल का पहला ग्रहण लग रहा है।यह भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए सूतक नहीं लगेगा। 5 मई को वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा भी है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा।
ग्रहण का स्पर्श रात 8 .46 बजे से शुरू होगा और मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा। यह चंद्रग्रहण लगभग 4 घंटे 15 मिनट की अवधि का होगा। इससे पहले साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था। यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा।