हैदराबाद।Thief unconscious in the liquor shop: तेलंगाना में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना समाने आई है। मेडक जिला स्थित एक शराब की दुकान में चोर चोरी करने घुस गया। दुकान में घुसकर उसने इतनी पी ली कि वहीं नशे में बेसुध हो गया। सुबह जब आंख खुली तो सामने पुलिस खड़ी मिली।
Thief unconscious in the liquor shop: चोर ने पहले दुकान की छत की टाइल्स हटाकर अंदर घुसने की कोशिश की थी। इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे को बंद किया और कैश बॉक्स से पैसे निकालने के बाद वह खुद को शराब पीने से नहीं रोक सका और इतना पी गया कि दुकान में ही बेहोश हो गया। दुकान के मालिक नरसिंग ने कहा, “हमने रविवार रात 10 बजे दुकान बंद की थी। जब सोमवार सुबह 10 बजे दुकान खोली, तो चोर नशे में बेहोश पड़ा हुआ था। उसके आसपास पैसे और शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं।
Thief unconscious in the liquor shop: वह छत की टाइल्स हटा कर दुकान में दाखिल हुआ था और कैश बॉक्स से पैसे निकालने के बाद शराब पीने बैठ गया था। दुकान के कर्मचारियों ने यह भी बताया कि चोर का चेहरे हल्की चोट के निशान थे , जो शायद चोरी के दौरान किसी वस्तु से टकराने की वजह से हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोर को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल चोर की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है।