बलरामपुर। Triple murder case: कुसमी थाना क्षेत्र  के कुम्हारपारा निवासी मां -बेटी और एक बेटे के लापता होने के मामले की जांच  में लापरवाही के लिए थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को  लाइन अटैच कर दिया गया है। तीनों  का कल कंकाल बरामद हुआ था। थाना प्रभारी पर आरोप था कि आरिफ अंसारी पर मां-बेटी व बेटे को भगाकर ले जाने की सूचना देने  के बाद कार्रवाई तो दूर सूचना तक दर्ज की। सीएम के बगिया स्थित कार्यालय में भी उनकी गुमशुदगी की शिकायत की गई थी।

Triple murder case: बलरामपुर से लगे  कुसमी थाना क्षेत्र के दहेजवार गांव स्थित खेत में शुक्रवार की सुबह तीनों कंकाल  मिला । तीनों नरकंकालों की पहचान कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी कौशल्या ठाकुर, 17 वर्षीय बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर व 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के रूप में की गई । तीनों की हत्या झारखंड के ग्राम बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी ने की थी।

Triple murder case:  पुलिस  के मुताबिक मुख्तार के छोटे भाई आरिफ अंसारी का कुसमी निवासी नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से वह घर पर पैसे नहीं भेजता था। इसी वजह से उसने नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई को कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी । ग्राम बरगढ़ निवासी आरिफ अंसारी कुसमी में ठेकेदारी करता था। इससे उसकी आमदनी अच्छी थी। वहीं आरोपी मुख्तार अंसारी खेती बाड़ी के अलावा कबाड़ का काम करता था। आरिफ अंसारी का प्रेम प्रसंग 17 वर्षीय नाबालिग से चल रहा था। इसकी पुष्टि दोनों के बीच हुए चैट व कॉल से सामने आई है। 

Triple murder case: मुख्तार का मानना था कि इसी वजह से उसका भाई घर पर रुपए नहीं भेज रहा है, जबकि उसके पिता का इलाज कराना था। इसी रंजिश में उसने छोटे भाई की नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई मिंटू को  27 सितंबर की दोपहर कुसमी बाजार से अपने साथ ले गया। उसका छोटे भाई की वजह उनके घर आना-जाना था।इस वजह से तीनों उसके साथ चले गए। तीनों को लेकर वह ग्राम दहेजवार में तीनों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

Previous articleSports: नेशनल कबड्डी में प्रेमनगर के रोशन राज सिंह उइके का चयन
Next articleWeather Update: अगले 5 दिनों में और गिरेगा तापमान, अम्बिकापुर में  पारा 10.1 डिग्री सेल्सियस पर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here