बिलासपुर। Two new judges appointed in High Court: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के लिए दो नए अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। केंद्र सरकार ने अधिवक्ता बिभु दत्त गुरु और अमितेंद्र किशोर प्रसाद को वरिष्ठता के क्रम में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। इन नियुक्तियों से मामलों की सुनवाई तेजी से हो सकेगी। हाईकोर्ट में बेंच की कमी से मामलों का दबाव रहता है।
देखें अधिसूचना –


