नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी लेंगे शपथ
मनेन्द्रगढ़। V Club District Conference: द एसोसिएशन आफ वी क्लब्स आफ इण्डिया डिस्ट्रिक्ट की डिस्ट्रिक्ट कांन्फ्रेंस होटल हसदेव इन में 15 एवं 16 जून होने जा रही है। इस अवसर पर डा. कांता नलावड़े वरिष्ठ भाजपा नेत्री मुंबई के मुख्य आतिथ्य , ला.रंजना क्षेत्रपाल (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ), नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में यह डिस्ट्रिक्ट कांन्फ्रेंस होगी । इसमें नवीन सत्र के पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई जायेगी।
V Club District Conference: इस आयोजन में 26 वी क्लबों के 150 सदस्य मौजूद रहेंगे। समारोह के मद्देनज़र व्यापक तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं। क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्रीमती अनिता फरमानिया ने बताया कि उपरोक्त आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता अग्रवाल करेंगी। समारोह में वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाली सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही साथ सत्र 2024- 2025 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन होगा। इसमें नई टीम के पदाधिकारी शपथ लेंगे। इसके साथ ही साथ नई डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अपने सत्र के बारे में जानकारियां देते हुए अपना स्लोगन, अपना प्रोजेक्ट तथा आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत करेंगी।

