fourthline desk वंदे भारत ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के लिए निकल पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर न वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे ।यह ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के बीच शनिवार को छोड़कर पूरे दिन नियमित चलेगी। इसमें चेयर कार के लिए कुल 912 सीटें हैं. भारतीय रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने के लक्ष्य पर काम कर रही है । चालू वित्त वर्ष के लिए कोच उत्पादन कार्यक्रम में कम से कम 35 वंदे भारत रैक को मंजूरी दी गई है जबकि अगले वित्त वर्ष (2023-24) के लिए 67 रैक्स को मंजूरी दी गई हैयह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। इसमें दो तरह की चेयर कार्स होती है। इस ट्रेन में सुविधाएं यात्रियों को विमानों में मिलने वाली सुविधाओं से कम नहीं होती। इसका किराया भी सामान्य सुपरफास्ट ट्रेनों से करीब दस गुना है।
नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express Train) बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नागपुर से दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।