रायपुर। Weather Update:  छत्तीसगढ़ में अगले  पांच दिनों तक आंधी-बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। रायपुर सहित कई जिलों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं।  कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

Weather Update: आज 12 जिलों—रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर—में हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर और सरगुजा में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के सक्रिय होने के कारण आंधी और बारिश की स्थिति बन रही है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। आसमान पर बादलों की मौजूदगी के कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटे में राजनांदगांव में 42 डिग्री तापमान के साथ सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई।

Previous articleGang of cyber thugs active: छत्तीसगढ़ पुलिस ने छात्रों और पालकों को किया सतर्क, साइबर ठग सक्रिय
Next articlePatwaris on the lookout: एकमुश्त 179 पटवारियों के ट्रांसफर से रायगढ़ में हलचल, कलेक्टर का बड़ा एक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here