सूरजपुर। पिछले दिनों वन परिक्षेत्र के सर्किल कसकेला रेंज में एक प्रवासी पक्षी सुर्खाब का शिकार करने वाले आरोपी को वन विभाग ने पकड़ लिया है।आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत की कार्यवाही की गई है। ये प्रवासी पक्षी हिमालय क्षेत्र से भोजन की तलाश में यहां के जलस्रोतों में आते हैं।
बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व ऐसे तीन पक्षी कसकेला रेंज के बतरा बीट के जल स्रोत में उतरे थे जहां से एक पक्षी को शिकारी ने जाल से पकड़ लिया इसकी शिकायत पक्षी प्रेमियों ने विभाग से की थी जिस पर वन विभाग हरकत में आया और डीएफओ संजय यादव के निर्देश पर वन अमला आरोपी की तलाश में जुट गया।
वनपाल रमेश सिंह ने बताया कि प्रवासी पक्षी सुर्खाब का शिकार करने के मामले में देवचंद नामक व्यक्ति को पकड़ा गया है और उसके खिलाफ वन्यप्राणी (संरक्षण) अधि.1972 की धारा 9, 51 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में वन विभाग के कसकेला वनपाल मनोज जायसवाल, बीट प्रभारी बतरा हुबलाल यादव,वनरक्षक बीट प्रभारी कुमदा सत्यप्रकाश राजवाड़े, बीट प्रभारी कसकेला प्रदीप राजवाड़े , वनरक्षक सूरजपुर रमेश सिंह,रवि राजवाड़े वनरक्षक केतका एवं सुरक्षा श्रमिक शामिल थे। प्रवासी पक्षी सुर्खाब बत्तख के समान दिखने वाला पक्षी है जो ठंड के मौसम में भोजन की तलाश में हिमालय क्षेत्र से यहां के जल स्रोत में पहुंचते हैं।