. राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और गृह मंत्री से हुई मुलाकता
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके दिल्ली से लौट आई हैं। रायपुर में उन्होंने कहा, इस प्रवास के दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से उनकी मुलाकात हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री से भी चर्चा की है। उनको प्रदेश के सभी विषयों की जानकारी दी है।

राज्यपाल ने कहा, अपने विधि सलाहकार की सलाह पर उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को 10 प्रश्न भेजा है। सरकार की ओर से उसका जवाब आने के बाद उस पर विचार करूंगी।

राज्यपाल अनुसूईया उइके ने कहा, उन्होंने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है। साइंस कॉलेज में पूर्व छात्रों का कार्यक्रम है। उसके लिए राष्ट्रपति को निमंत्रित करने का मुझसे आग्रह किया गया था। वह निमंत्रण दिया है।

Previous articleआरक्षण विवाद, सीएम बोले- यह गवर्नर के अधिकार से बाहर, लेकिन जिद पर अड़ी हैं तो जवाब देंगे
Next articleदस वर्ष पुराना आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here