Fourthline desk इंदौर वनडे में भारतीय ओपनरों कप्तान शर्मा और शुभमन गिल दोनों शतक जड़ते हुए 26 ओवर में ही टीम इंडिया के स्कोर को 200 हंसे ऊपर पहुंचा दिया है रोहित पूरे 100 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन क्रीज़ पर जमे हुए हैं। पहले वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले शुभमन एक और दोहरे शतक की ओर देख सकते हैं। भारत -न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में हुआ दूसरा वनडे बेहद लो स्कोर वाला मैच था, इंदौर वनडे दर्शकों के लिए पैसा वसूल मैच बन गया है।