Fourthline desk इंदौर वनडे में भारतीय ओपनरों कप्तान शर्मा और शुभमन गिल दोनों शतक जड़ते हुए 26 ओवर में ही टीम इंडिया के स्कोर को 200 हंसे ऊपर पहुंचा दिया है ‌‌रोहित पूरे 100 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन क्रीज़ पर जमे हुए हैं। पहले वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले शुभमन एक और दोहरे शतक की ओर देख सकते हैं। भारत -न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में हुआ दूसरा वनडे बेहद लो स्कोर वाला मैच था, इंदौर वनडे दर्शकों के लिए पैसा वसूल मैच बन गया है।

Previous articleआरक्षण संशोधन विधेयक की मंजूरी का मामला हाई कोर्ट पहुंचा, आरक्षण व्यवस्था की अनिश्चितता दूर करने याचिका दाखिल
Next articleराकेश तिवारी को भाजपा में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बनाए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here