रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में अप्रैल वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। प्रदेश के सभी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान के बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है। इस बीच मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार 6, 7 और 8 मार्च को एक-दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। 7 व 8 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

CG Weather Update: प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने के कारण दिन में धूप चुभने लगी। एक-दो जगहों पर टेंपरेचर सामान्य से छह डिग्री तक ऊपर पहुंच गया। अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इस बीच प्रदेश के कुछ इलाकों में समुद्र से आने वाली हवा के कारण सोमवार को एक-दो जगह बारिश होने की संभावना है।

CG Weather Update: 7 और 8 मार्च को गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। प्रदेश में आसमान साफ है और मौसम शुष्क है। इस वजह से दिन के तापमान में वृद्धि हुई। शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री तक पहुंच गया। यह इस साल मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है।

Previous articlePM आवास मुद्दे पर बीजेपी 15 मार्च को करेगी विधानसभा का घेराव, एक लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान
Next articleअमेरिका से संस्कृत सीखने बिलासपुर आईं एन्नी, बिलासपुर इतना भाया कि 8 साल का वीजा बनवा लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here