बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ने नीतिगत विकास के सभी क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। इसके लिए लिखित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी एवं मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बंश गोपाल सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वाविद्यालय के कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे, समन्वयक समझौता ज्ञापन प्रकोष्ठ श यशवंत कुमार पटेल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. एच.एस. होता एवं पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ से प्रो. शोभित बाजपेयी, डायरेक्टर आई.क्यू.ए.सी., डाॅ. बीना सिंह, विभाग प्रमुख शिक्षा और डाॅ. मोरध्वज त्रिपाठी मौजूद थे ।