उडृडयन मंत्री सिंधिया व सांसद साव निशाने पर

बिलासपुर । केंद्र सरकार की कंपनी अलायंस एयर ने बिलासपुर की जनभावना को अंगूठा दिखाते हुए इंदौर- बिलासपुर 26 मार्च से बंद करने जा रही है। बिलासपुर -इंदौर की 24 मार्च को आखिरी उड़ान होगी।। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इसे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बिलासपुर के साथ करार दिया है और कहा है कि बिलासपुर के सांसद इस अन्याय को रोकने में विफल रहे हैं।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि 5 मार्च को सबसे पहले सांसद अरुण साव से भेंट कर बिलासपुर से इंदौर उड़ान चालू रखने अनुरोध किया था परन्तु दो सप्ताह बीत बाद भी कोई सूचना सांसद के यहां से प्राप्त नहीं हुई । समिति कोई और रास्ता ना पाकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय का ध्यान आकर्षित करने के लिए 24 मार्च को पुतला दहन का कार्यक्रम घोषित किया है।इस बीच एक बड़ा कैंडल मार्च निकाल कर बिलासपुर की आम जनता ने भी केंद्र सरकार और अलायंस एयर से अपना फैसला बदलने का अनुरोध किया था। छत्तीसगढ़ और बिलासपुर की जनता के हित में फैसला करने के बजाय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कुठाराघात किया है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस अन्याय का पुरजोर विरोध करने का फैसला किया है और कल शाम 5 बजे महा धरना स्थल पर 24 मार्च के पुतला दहन कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक बुलाई है , जिसमे समिति के सदस्यों के अलावा, अन्य सहयोगी संगठनों और नागरिको, युवाओं और महिलाओ को भी आमंत्रित किया है।

Previous articleपूर्व विधायकों का भत्ता पेंशन संशोधन और छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक सर्वसम्मति से पारित
Next articleगुजरात में भीड़ के हमले में जान गंवाने वाला श्रमिक वाड्रफनगर का , परिवार के लोग शव लेने निकले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here