कोरबा। Teachers Dismissed : जिले में शिक्षा विभाग ने अनुपस्थिति और अनुशासनहीनता के आरोप में सख्त कार्रवाई करते हुए 7 शिक्षक-कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही 6 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को 13 शिक्षक-कर्मचारियों के खिलाफ लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और अनुशासन भंग करने की शिकायतें मिली थीं। विभागीय जांच के बाद इन शिकायतों की गहन समीक्षा की गई। जांच में 7 कर्मचारियों की गलती स्पष्ट होने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं।

Teachers Dismissed : इन बर्खास्त कर्मचारियों में अनिता साहू- सहायक शिक्षक (एल.बी.), प्राथमिक शाला बरभांठा, कटघोराअनंत सिंह पैकरा- सहायक ग्रेड-3, हाई स्कूल तानाखार, पोड़ी उपरोड़ासंतोष कुमार तंवर- सहायक शिक्षक (एल.बी.), प्राथमिक शाला कारीमाटी,पोड़ी उपरोड़ा श्वेता पोर्ते- सहायक शिक्षक (एल.बी.), प्राथमिक शाला छिरहुट, कटघोरादिनकर सिंह चेताम- सहायक ग्रेड-3, सेजेस पोड़ी लाफा, पालीसंतोष कुमार यादव- भृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोतली, करतलालक्ष्मीकांत राज- भृत्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पाली शामिल हैं।

Teachers Dismissed : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई शिक्षकों और कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही अनुपस्थिति और कार्य के प्रति लापरवाही के कारण की गई। जांच में पाया गया कि ये कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित रहे, जिससे स्कूलों में पढ़ाई और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हुए। शेष 6 कर्मचारियों के मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। विभाग ने साफ किया कि शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।

Previous articleCongress’s tricolour mar: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, “भारतीय सेना जिंदाबाद” के नारों से गूंजी सड़कें
Next articlePakistani Content banned: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, सभी पाकिस्तानी फिल्में, गाने और ओटीटी कंटेंट पर प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here