केन्द्रीय विद्यालय के परीक्षा पे चर्चा संवाद में शामिल हुए सांसद
बिलासपुर । प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ संवाद पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत सिद्ध हुई है। सम्पूर्ण भारत के साथ केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर जो कि इस चर्चा हेतु जिले का नोडल विद्यालय है, उसमे भी सीधा प्रसारण किया गया।

परीक्षा पे चर्चा के छठवें संस्करण में केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद अरुण साव उपस्थित थे। उन्होंने विद्यालय के 2087 विद्यार्थियों के साथ इसका सीधा प्रसारण देखा। नोडल अधिकारी एवं केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य धीरेन्द्र झा ने सांसद का स्वागत किया और कहा कि बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सकारात्मक भाव भी विकसित हुआ। इस कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के समस्त विद्यार्थियों की अधिकतम उपस्थिति हेतु वे सतत प्रयत्नशील रहेl

प्रधानमंत्री के संवाद से पूर्व इस कार्यक्रम को सर्वप्रथम शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा के 6 वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रेरित करेंगे।

इस बहु-प्रतीक्षित एवं जीवंत वार्षिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी अनूठी व आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब दिए।

प्रधानमंत्री के संवाद के पश्चात सांसद श्री साव ने केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर के विद्यार्थियों से संवाद किया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर श्री मोदी द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए सलाह को अंगीकार करने एवं अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
श्री साव ने कहा कि समय का समायोजन, तनावमुक्त अध्ययन एवं सतत अभ्यास के लिए प्रधानमंत्री ने जो टिप्स दिए हैं, उनका अनुसरण करके विद्यार्थी परीक्षा में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने स्वयं की एवं देश की प्रगति में सहायक सिद्ध हो सकते है।

विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने सांसद से संवाद किया। कक्षा बारहवीं की खुशी ने प्रधानमंत्री के संवाद से अपनी सीख को सांसद एवं अन्य विद्यार्थियों से साझा किया।
ज्ञातव्य हो कि बिलासपुर जिले में केन्द्रीय विद्यालय को इसका नोडल विद्यालय बनाया गया है। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने जानकारी दी कि बिलासपुर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालय के लाखों विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभान्वित हुए। बिलासपुर जिले के क्षेत्रांतर्गत सभी विद्यार्थी प्रधानमंत्री की इस चर्चा में सम्मिलित होकर परीक्षा की तैयारी करते हुए तनावमुक्त रहेंगे।

Previous articleगणतंत्र दिवस पर रैली में सड़क पर युवकों का हंगामा मारपीट, वाहन, डीजे जब्त, 10 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
Next articleभाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्षों की सूची जारी, चन्द्र प्रकाश सूर्या बिलासपुर मोर्चा के जिलाध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here