डोंगरगढ़।  CG News :  छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जनपद पंचायत में एक बड़े फर्जी राशन कार्ड घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। जनपद के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों के संरक्षण में ऑनलाइन सेंटर संचालकों द्वारा ग्रामीणों से मोटी रकम वसूलकर सैकड़ों फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने का खुलासा हुआ है। इस संगठित गोरखधंधे की जांच शुरू हो चुकी है और दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी चल रही है। 

CG News :  घोटाले का खुलासा तब हुआ जब ग्राम मेंढ़ा के एक ग्रामीण के पास से एक नया राशन कार्ड बरामद हुआ, जिसमें पूर्व जनपद सीईओ सातपुते के डिजिटल हस्ताक्षर पाए गए। इस मामले ने पूरे जनपद प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। जांच में पता चला कि ऑनलाइन सेंटर संचालक ग्रामीणों से 3,000 से 5,000 रुपये तक वसूलकर फर्जी राशन कार्ड बना रहे थे।

CG News : जनपद पंचायत की सीईओ भगवती साहू ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और राशन कार्ड प्रभारी माखन चंद्रवंशी को जांच का जिम्मा सौंपा। प्रारंभिक पूछताछ में सैकड़ों फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने के सबूत मिले हैं। माखन चंद्रवंशी ने बताया कि विकासखंड के सभी सक्रिय राशन कार्डों का भविष्य में सत्यापन किया जाएगा। सीईओ भगवती साहू ने कहा, “ऑनलाइन सेंटरों के माध्यम से फर्जी राशन कार्ड बनाए जाने की शिकायत मिली है। जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

Previous articleCG Police ; दो  रिटायर्ड आईजी  PHQ में संविदा पर बनाए गए ओएसडी
Next articleICC Women’s World Cup 2025: यास्तिका भाटिया चोट के कारण वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मौका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here