रायपुर। naxal encounter: दंतेवाड़ा-नाराणपुर जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 36 नक्सलियों को मार गिराया। अधिकारियों ने कहा है कि सर्च आपरेशन अभी जारी है, यह संख्या बढ़ भी सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों के हौसले और अदम्य साहस को नमन किया है।
naxal encounter: बताया जा रहा है कि जिला नारायणपुर- दंतेवाड़ा से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी थाना ओरछा और बारसूर क्षेत्र के ग्राम गोवेल, नेंदूर, व थुलथुली की ओर सर्चिंग पर निकली थीl अभियान के दौरान 4 अक्टूबर 12:30 से 1 बजे के बीच नेंदूर-थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी को देख जंगल में छिपे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी l इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 36 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया । पुलिस ने मौके से 14 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिए है। साथ ही मौके से AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सीएम ने जवानों की बहादुरी को सराहा
naxal encounter: मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सुरक्षा बलों को मिली सफलता पर X पर कहा है कि जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी। इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।