अयोध्या। UP News : पवित्र नगरी अयोध्या में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने रानी सती गेस्ट हाउस में छापेमारी कर अवैध देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 11 युवतियों को हिरासत में लिया गया है, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि उन्हें बिहार और गोरखपुर से लाकर इस गैरकानूनी धंधे में शामिल किया गया था।

UP News :  पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने देर रात फतेहगंज पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित रानी सती गेस्ट हाउस पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 11 युवतियों के साथ-साथ कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया। सभी से पूछताछ जारी है ताकि इस रैकेट के पीछे के मुख्य सरगनाओं का पता लगाया जा सके।

UP News :  पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये युवतियां कब, कैसे और किसके इशारे पर अयोध्या पहुंची थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह रैकेट लंबे समय से संचालित हो रहा था, और गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

UP News :  एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं, और जांच पूरी होने के बाद इस रैकेट के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। उन्होंने कहा, “हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleShardiya Navratri 2025: 22 सितंबर से नवरात्रि, गजवाहन पर सवार होकर आ रही हैं माता रानी
Next articleAmrit Bharat Express: अमृत भारत एक्सप्रेस से जुड़ेंगे 5 राज्य, छत्तीसगढ़ भी मगर बिलासपुर में स्टापेज नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here