नई दिल्ली।  Train fares Hike:  भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। नए बदलाव के तहत नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 1 से 2 पैसे तक किराया बढ़ाया गया है। इसके चलते स्लीपर कोच में बिलासपुर से दिल्ली जैसी लंबी यात्रा पर यात्रियों को लगभग 26 रुपए अधिक चुकाने होंगे, जबकि जनरल कोच में यह बढ़ोतरी करीब 13 रुपए की होगी।

Train fares Hike:  नया किराया 26 दिसंबर से लागू हो गया है। स्लीपर और प्रथम श्रेणी साधारण कोच के किराए में भी वृद्धि की गई है। हालांकि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार, जीएसटी और किराया राउंडिंग के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि संशोधित किराया केवल 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगा। पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची भी नई दरों के अनुसार अपडेट की जाएगी।

Train fares Hike:  संशोधित किराया संरचना के अनुसार 215 किलोमीटर तक की द्वितीय श्रेणी साधारण यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे कम दूरी और दैनिक यात्रियों को राहत मिली है। 216 से 750 किलोमीटर तक की यात्रा पर 5 रुपए, 751 से 1250 किलोमीटर पर 10 रुपए, 1251 से 1750 किलोमीटर पर 15 रुपए और 1751 से 2250 किलोमीटर की दूरी पर 20 रुपए की बढ़ोतरी लागू की गई है। बिलासपुर से दिल्ली के बीच करीब 9 से 10 ट्रेनें सीधी संचालित होती हैं, जिनमें दैनिक और साप्ताहिक सेवाएं शामिल हैं। इनमें राजधानी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस प्रमुख हैं। इन ट्रेनों से प्रतिदिन 5 से 7 हजार यात्री सफर करते हैं। ऐसे में किराया बढ़ने से यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

Previous articleCG News : सांसद खेल महोत्सव के समापन में PM मोदी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, ओलंपिक विजेताओं के लिए बड़े इनाम की घोषणा,  CM साय हुए शामिल
Next articleVaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों हुए सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here