अंबिकापुर। Free health camp: स्थानीय बड़े गिरजाघर कैम्पस में रविवार को विश्व प्रसिद्ध ‘आर्य वैद्यशाळा बौरीपारा, की डॉक्टर अक्षरा दुबे (बीएएमएस.एमडी केरलीय चिकित्सा एवं पंचकर्म विशेषज्ञ ) द्वारा निः शुल्क रोग परीक्षण एवं चिकित्सीय परामर्श-शिविर का आयोजन किया गया । सुबह आठ बजे से बारह बजे तक सभी मरीजों का निःशुल्क चेक अप किया गया तथा उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गयी। सभी ने डॉक्टर अक्षरा दुबे की इस मानवीय पहल की भूरि- -भूरि प्रशंसा की ।










