सारंगढ़। ACB caught taking bribe: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के डीईओ कार्यालय के आरटीई प्रभारी को बिलासपुर एसीबी की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। शिक्षा अधिकार (आरटीई) क्लेम की फाइल डीपीआई रायपुर ऑफिस भेजने के नाम पर यह रिश्वत ली जा रही थी। सहायक शिक्षक को प्रभारी बनाकर रखा गया था।
ACB caught taking bribe: मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित चक्रधर पटेल, ग्राम घथोरा, जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ ने एन्टी करप्शन ब्यूरो,बिलासपुर में शिकायत की थी कि वह प्राइवेट स्कूल मेनेजमेन्ट एसोसिएशन का जिला उपाध्यक्ष है। एसोसिएशन द्वारा 44 प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2023-24 में शिक्षा के अधिकार के तहत दिये गये एडमिशन की क्लेम राशि भुगतान की फाइलें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डी.पी.आई. कार्यालय, रायपुर भेजकर भुगतान कराने हेतु उसे अधिकृत किये जाने पर वह जिला शिक्षा अधिकारी के आर.टी.ई. प्रभारी अरूण दुबे ( सहायकशिक्षक) से मिला जहां उसके द्वारा फाइल भेजने हेतु प्रति स्कूल 10,000 रू रिश्वत की मांग की गई।
ACB caught taking bribe: इस शिकायत पर एसीबी की टीम ने डीईओ कार्यालय के इस प्रभारी को रिश्वत लेते पकड़ने का जाल बुना और वह पकड़ा गया। प्रभारी अरूण दुबे को ऑफिस में रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।