बलरामपुर। Death in police custody: बलरामपुर थाने  के वाशरूम में  स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल की फांसी  पर लटकी लाश मिलने  की घटना  को लेकर दूसरे दिन भी बवाल मचा। अंतिम संस्कार के लिए थाने से शव ले जाते समय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में एक महिला एएसपी घायल हो गईं। किसी तरह माहौल को संभाला गया। 

Death in police custody: पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मृतक के गुरू चंद मंडल के शव को को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पथराव कर दिया। जिसमें एडिशनल एसपी निमिषा पांडे घायल हो गईं। कल  मामला उस वक्त भड़का था जब गुरुचंद मंडल का शव बलरामपुर के कोतवाली थाने के वाशरूम रूम में फांसी पर लटका हुआ मिलने की खबर फैली।   मृतक के परिवारजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थाने का घेराव किया और पथराव कर थाने के परिसर में खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

पुलिस पर मारपीट का आरोप

Death in police custody: इस मामले में मृतक गुरु चरण के पिता शांति मंडल ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बहू के लापता होने के बाद पुलिस वालों के बुलाने पर हम लोग थाने गए थे, जहां हमारे साथ मारपीट की गई है। बेटे को भी मारे हैं और 17 साल के नाती को मारने की भी धमकी दिए है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मारपीट का जख्म भी दिखाया।

टीआई और एक आरक्षक निलंबित 

गौरतलब है कि इस मामले में थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है।

Previous articleACB caught taking bribe: एसीबी ने डीईओ कार्यालय के आरटीई प्रभारी को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
Next articleHistorical Judgment: पहली बार किसी मामले में एक साथ 89 लोगों को उम्रकैद की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here