Ambikapur News: छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। सरगुजा जिले के सांसद चिंतामणि महाराज की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ambikapur News: मिली जानकारी के अनुसार, सांसद महाराज सोमवार देर रात रायपुर से अंबिकापुर लौटे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री और राजयपाल से मुलाकात की। घर लौटने के कुछ घंटों बाद ही उनकी तबियत में अचानक गिरावट आई।
उन्हें पेट संबंधी तकलीफ के चलते सुबह करीब 3 बजे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में चिकित्सकों की टीम उनकी निगरानी में उपचार कर रही है। फिलहाल, चिंतामणि महाराज की हालत स्थिर बनी हुई है।
Ambikapur News: सांसद चिंतामणि राजधानी रायपुर स्थित राजभवन से राज्यपाल से मिलकर रात तकरीबन 9 बजे के आसपास अम्बिकापुर के लिए निकले थे। रास्ते में कोरबा जिले के ग्राम मोरगा के पास अचानक सांसद चिंतामणि के पेट में दर्द होने लगा वे काफी असहज महसूस करने लगे

