मुख्यमंत्री का पारंपरिक गमछा एवं पगड़ी पहना कर स्वागत, मांदर भेंट

बगीचा (जशपुर)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिले के राजी पड़हा मुख्यालय दीपू बगीचा में आयोजित सरहुल पूजा (खद्दी परब) कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विधि विधान से धरती की पूजा कर प्रदेश वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। खद्दी पर्व धरती पूजा के अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को पारंपरिक गमछा एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर भी भेंट किया गया ।

Previous articleमहंगे नहीं होंगे लोन, ब्याज दर में बदलाव नहीं, 6.50 प्रतिशत पर बना रहेगा रेपो रेट
Next articleछत्तीसगढ़ सरकार ने सम्पत्ति कर भुगतान में दी विशेष छूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here